Tuesday, January 20, 2015

सुनंदा पुष्कर मर्डर: पुलिस ने शशि थरूर से पूछे 6 बड़े सवाल



सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत के मामले में एसआईटी ने कांग्रेस एमपी शशि थरूर से पूछताछ की। पुलिस सूत्रों ने बताया कि थरूर होमवर्क करने के बाद पूरी तैयारी के साथ आए थे और पुलिस के सवालों के जवाब पूरे आत्मविश्वास से दे रहे थे। 


पुलिस ने शशि थरूर से 10-15 सवाल पूछे, जिसमें से 6 बड़े सवाल हैं ...
1. कमरे में अलप्राक्स (alprax) की गोलियां क्यों थीं, जबकि डॉक्टर ने उन्हें सुनंदा के लिए नहीं लिखा था? 

2. सुनंदा के शरीर पर चोट के 15 निशान क्यों मिले? क्या आपने उन्हें मारा था? 

3. जब वह कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रही थीं, तो उन्हें तुरंत हॉस्पिटल क्यों नहीं ले जाया गया? पुलिस को तुरंत फोन क्यों नहीं किया गया? 

4. एम्स के डायरेक्टर को मौत के संभावित कारण सुझाते हुए ईमेल क्यों किए गए? 

5. आपने यह क्यों बताया कि सुनंदा को ल्यूपस (Lupus-त्वचा का एक रोग) है, जबकि उन्हें वह नहीं था। 

6. आप (पाकिस्तानी पत्रकार) मेहर तरार को कैसे जानते हैं? क्या आप उनके साथ दुबई में ठहरे थे?

No comments:

विदा 2021

साल 2021 को अगर 364 पन्नों की एक किताब मान लूँ तो ज़्यादातर पन्ने ख़ुशगवार, शानदार और अपनों के प्यार से महकते मालूम होते हैं। हिसाब-किताब अगर ...