Wednesday, April 18, 2018

" एक अधूरी प्रेम कहानी"

एक छोटी सी कहानी लिखी है..पढ़ियेगा जरूर..

* पति के ऑफिस जाते ही वो पहला काम यही करती कि अपने पुराने लेकिन हाल ही में दुबारा मिले प्रेमी को व्हाट्सअप मैसेज भेजती.
यह जानते हुए भी कि वह प्रेमी भी इस वक्त ऑफिस में होगा और अपने काम में रमा होगा.
उसका प्रेमी विनोद था तो बहुत संजीदा लेकिन लड़कियों के मामले में बहुत डिमाडिंग था. गांव में पत्नी को छोड़ शहर में अच्छे दिनों के इंतज़ार में लगा रहता. खूब मेहनत करता. पत्नी से जब भी बात होती तो प्यार, महोब्बत के बजाय दिनचर्या की जरूरत और पैसों की किल्लत के अलावा कुछ और बात होती नहीं..
ऐसे में उसे अपनी पुरानी प्रेमिका लेकिन हाल ही में दुबारा मिल गई प्रीति में थोड़ा सूकून मिलने लगा.
दोनों जब भी मौका मिलता.. बोलते -बतियाते.. फोन पर ही एक दूसरे के गले लगते.. चूम लेते.. वगैरह, वगैरह!
लगभग एक साल में इन दोनों का रिश्ता इतना गहरा हो गया कि दोनों अब शादी करने के सपने देखने लगे..
लेकिन, एक मुश्किल थी.. विनोद जहाँ एक बेटी का बाप था तो वहीं प्रीति दो बेटों की माँ थी.
दोनों अपने बच्चों से बेहद प्यार करते थे. अब मुश्किल यही थी कि पति और पत्नी से तो दोनों अलग हो भी जाये लेकिन, बच्चों से?
इस बीच विनोद की किताब छपकर आ गई.. और देखते ही देखते जिन अच्छे दिनों का उसे इंतज़ार था वो बांहे फैलाये उसके सामने खड़ा था.
विनोद ने कुछ सोचकर अपनी पत्नी को गांव से शहर बुलवा लिया. बेटी भी आ गई. इस नये और सुखद बदलाव ने विनोद को ताजगी से भर दिया.. वह मन लगाकर काम करने लगा.. काम के बाद उसका ज्यादा से ज्यादा वक्त पत्नी वसुंधरा और बेटी अाराध्या के साथ गुजरने लगा..
उधर प्रीति की हालत ऐसी कि उसे कुछ सूझे नहीं..वो बेचैन रहने लगी.. सोचती कि उसके और विनोद के बीच में अब वसुंधरा आ गई है.. इधर विनोद को शायद ही प्रीति का ख्याल आता..
इस बीच उसकी दूसरी किताब भी छपकर आ गई.. यह किताब भी बहुत पॉपुलर हुई.. एक दिन प्रीति के हाथों तक भी वो किताब पहुंच ही गई.. प्रीति ने जब उस किताब का नाम पढ़ा तो यूं लगा जैसे उसे उसके सवाल का जवाब मिल गया हो..
विनोद की इस दूसरी किताब का नाम था : " एक अधूरी प्रेम कहानी" #हीरेंद्र

No comments:

विदा 2021

साल 2021 को अगर 364 पन्नों की एक किताब मान लूँ तो ज़्यादातर पन्ने ख़ुशगवार, शानदार और अपनों के प्यार से महकते मालूम होते हैं। हिसाब-किताब अगर ...