Saturday, June 22, 2019

दार्जिलिंग #एक यादगार यात्रा

इस बार गर्मी की छुट्टियों में हम पहुंचे पहाड़ों की गोद में बसे दार्जिलिंग। वेस्ट बंगाल के इस बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन से आपको पहली नज़र में ही प्यार हो जाएगा। कुछ तस्वीरें:


'घूम' जहाँ हम रुके थे वहां कई बौद्ध मठ हैं.


टॉय ट्रेन यहाँ की लाइफलाइन है. किराया महंगा है लेकिन इस ट्रेन में सफर करते हुए  पहाड़ियों से गुजरना स्वर्गलोग के सैर करने की तरह है.


मिरिक के चाय बागान बेहद मनमोहक हैं. वहां के पारंपरिक परिधान में हम सब खूब जंच रहे थे.


दार्जिलिंग का माल रोड भी रौनक से भरा रहा.


 गेस्ट हाउस से निकलते समय हमें वहां पारम्परिक तरीके से स्टॉल पहनकर सम्मान किया गया.


वहां से लौटते हुए हम नेपाल भी छू आये.


कुल मिलाकर ख़ुशी, शालिनी और एक करीबी दोस्त संग यादगार रही हमारी यात्रा।

No comments:

विदा 2021

साल 2021 को अगर 364 पन्नों की एक किताब मान लूँ तो ज़्यादातर पन्ने ख़ुशगवार, शानदार और अपनों के प्यार से महकते मालूम होते हैं। हिसाब-किताब अगर ...