Saturday, July 27, 2019

घड़ी को गुदगुदी लगाता हूँ- हीरेंद्र

तू किसी रेल सी गुजरती है
मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ -दुष्यंत कुमार


अब मेरी तुकबन्दी देखिये
रात तू चाँद बन निकलती है
मैं आसमाँ तारों से सजाता हूँ
मन में एक रौशनी उतरती है
जब तुझको गले लगाता हूँ
शाम में रंग भरने लगता है
जब तेरा नाम गुनगुनाता हूँ
मिलन का है मज़ा जुदाई में
आज जाने दे कल आता हूँ
मेरी लाइफ तुझी से रौशन है
जो भी मिलता उसे बताता हूँ
कभी तो वक़्त मुस्कुराएगा
घड़ी को गुदगुदी लगाता हूँ #हीरेंद्र


No comments:

विदा 2021

साल 2021 को अगर 364 पन्नों की एक किताब मान लूँ तो ज़्यादातर पन्ने ख़ुशगवार, शानदार और अपनों के प्यार से महकते मालूम होते हैं। हिसाब-किताब अगर ...