Monday, December 15, 2014

जादुई धूप में

जादुई धूप में
पार्क की बेंच पर बैठा....
कुछ महिलाओं को स्वेटर बुनते देख रहा हूँ...
वक्त का रेशा-रेशा
ऊनी गोले के धागे सा
लुढ़क रहा है....
कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे...
चोट खाकर भी गेंद मचल रहा है..
फुदक रहा है...
जश्न मना रहा है...
कुछ लड़कियां बैटमिंटन थामे...
हर भार को धता बताकर...
शटल को नहीं
बल्कि अपनी
उम्मीदों को उछाल रही हैं...

एक गोरी सी लड़की...
काले लिबास में
अपने बालों को सुखाती...
लटों को सुलझाती...
खुशबू बिखेरती...
समय को रोके बैठी है....
उधर अंकल जी
अखबार पकड़े ऊंघ रहे हैं....
इधर हीरेंद्र
मोबाइल के कीबोर्ड से
खेल रहे हैं...
जादुई धूप में....

हीरेंद्र झा #  Hirendra Jha

No comments:

विदा 2021

साल 2021 को अगर 364 पन्नों की एक किताब मान लूँ तो ज़्यादातर पन्ने ख़ुशगवार, शानदार और अपनों के प्यार से महकते मालूम होते हैं। हिसाब-किताब अगर ...